पंजाब में अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस प्रदर्शन से जहां रेलवे को सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं रेल यात्रियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अंबाला में शनिवार को इस आंदोलन के चलते 180 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. प्रभावित हुई ट्रेनों में से 74 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. 104 ट्रेनों में से कुछ गाड़ियों को कम अवधि के लिए स्थगित किया गया है. कुछ गाड़ियों को रूट डायवर्ट करके चलाया गया है.
ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा ऐसे यात्रियों के लिए स्टेशन पर ऐसे काउंटर बनाए गए हैं जहां से यात्री अपनी टिकटों का रिफंड ले सकें. लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं.
एक तरफ किसानों ने पिछले तीन दिनों से रेलवे ट्रैक जाम किया है जिसकी वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वही दूसरी तरफ शनिवार को किसानों ने अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर बने टोल प्लाजा को भी जाम कर दिया है. सड़कों पर चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए एक लेन को खोला गया है. किसानों का कहना है कि उनके कर्जे माफ किए जाएं और साथ ही बाढ़ में खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए. किसानों ने सरकार से मांग की है कि बाढ़ से खराब हुई फसलों का उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए, वरना वे आंदोलन आगे भी जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें:- Punjab Farmers Protest: पंजाब में फिरोजपुर डिवीजन की कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले पढ़ लें रेलवे की ये जानकारी
हाल की बाढ़ में नष्ट हुई फसलों के मुआवजे, एमएसपी पर कानूनी गारंटी और कर्जमाफी की मांग को लेकर पंजाब के किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आंदोलन के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. किसान अपने तीन दिवसीय आंदोलन के तहत गुरुवार से फरीदकोट, समराला, मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, तरनतारन, संगरूर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और अमृतसर में कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब और हरियाणा में सैकड़ों रेल यात्री फंसे हुए हैं. लुधियाना स्टेशन पर एक रेल यात्री ने कहा कि वे जालंधर सिटी से सड़क मार्ग से ट्रेन पकड़कर गोरखपुर पहुंचे, लेकिन ट्रेन कब आएगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का मुरादाबाद मंडल के रेल परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा है. लगभग 10 लोकल ट्रेन को रद्द और 12 लोकल ट्रेन को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा है. यात्रियों को SMS के माध्यम से प्रभावित ट्रेन की सूचना दी जा रही है. उत्तर रेलवे के DRM राजकुमार सिंह ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेन सेवाओं पर असर देखा जा रहा है.
किसान मजदूर संघर्ष समिति सहित कई किसान समूह जैसे भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी), भारतीय किसान यूनियन (एकता आज़ाद), आज़ाद किसान समिति, दोआबा, भारतीय किसान यूनियन (बेहरामके), भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) और भारतीय किसान यूनियन (छोट्टू राम) तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों ने कहा है कि तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन शनिवार को समाप्त होने वाला है, लेकिन मांग नहीं माने जाने पर वे आगे भी इसे बढ़ा सकते हैं.
किसानों की मांगों में उत्तर भारत में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय पैकेज, सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और किसानों के लिए कर्ज माफी शामिल है. किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार उत्तर भारतीय राज्यों के लिए 50,000 करोड़ रुपये का बाढ़ राहत पैकेज और एमएसपी चाहते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today